आज सोमवार को कर्णप्रयाग रेल परियोजना के पहले स्टेशन योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है।इसमें पहली विशेष एक्सप्रेस ट्रेन जम्मू तवी और दूसरी प्रयागराज है। जम्मू तवी सप्ताह में एक दिन और प्रयागराज तीन दिन चलेगी। इसके बाद 14 जनवरी गुरुवार से उदयपुर सिटी और हावड़ा एक्सप्रेस का संचालन भी शुरू हो जाएगा। दरअसल, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के तहत हरिद्वार बाईपास मार्ग पर करीब 9 महीने पहले बने नए योगनगरी रेलवे स्टेशन पर कोरोना संक्रमण के चलते ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं हो पाया था। कुंभ के आगाज से पहले ट्रेनों के संचालन की उम्मीद थी, जो आज पूरी हो गई है।कुंभ के मद्देनजर रेलवे ने नए योगनगरी रेलवे स्टेशन से चार एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दे दी है।
योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली रेलगाड़ियां :
ट्रेन का नाम, दिन, आने का समय, जाने का समय
जम्मू-योग नगरी, सोमवार, 10:25, 15:40
प्रयागराज-योग नगरी, सोमवार, बुधवार व शुक्रवार, 13:40, 14:25
हावड़ा-योग नगरी, प्रतिदिन, 5:30, 20:50
उदयपुर सिटी-योग नगरी, मंगलवार, शुक्रवार व रविवार, 10:25, 17:55