दुष्कर्म का आरोप झेल रहे भाजपा विधायक महेश नेगी आज एक बार फिर देहरादून के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल देने के लिए पेश नहीं हुए हैं और मामले को लेकर हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। महिला के अधिवक्ता एसपी सिंह ने बताया की फैसले के खिलाफ विधायक हाईकोर्ट चले गए हैं। सुबह हाईकोर्ट की सिंगल बैंच में भी इस मामले पर सुनवाई हुई। इसे लेकर अब सुनवाई शाम दोपहर दो बजे होगी।
बता दें, महिला से दुष्कर्म और उनकी बेटी का जैविक पिता होने के मामले में फंसे द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी को इससे पहले 24 दिसम्बर को भी सीजेएम कोर्ट देहरादून में उपस्थित होना था, लेकिन बीमारी का हवाला देकर वह कोर्ट में पेश नहीं हुए इसलिए कोर्ट की ओर से 11 जनवरी को तारीख निर्धारित की गई थी।