दर्ज हो रहे मुकदमों के खिलाफ हल्द्वानी में कांग्रेसियों ने किया पुतला दहन

उत्तराखण्ड में पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस कई दिनों से प्रदेश भर में कभी बैलगाड़ी की सवारी कर तो कभी साईकिल चला कर विरोध प्रदर्शन कर रही है।लेकिन,जगह-जगह होने वाले विरोध प्रदर्शन में सामाजिक दूरी के नियमों के उल्लंघनों का हवाला देकर पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद अब यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल सहित 21 लोगों पर बिना अनुमति के जुलूस निकालना, सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित करने पर आपदा प्रबंधन के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।जिसके विरोध में आज कांग्रेसियों ने हल्द्वानी में बुद्ध पार्क में पुतला दहन कर दर्ज हो मुकदमों के खिलाफ सरकार को चेताते हुए कहा कि जनता की आवाज उठाने पर दर्ज हो रहे मुकदमों से वो लोग घबराने वाले नहीं हैं ।सरकार की गलत नीतियों का विरोध जारी रहेगा। पुतला फूंकने वालों में उमेश बिनवाल, रितेश कुलयाल, हेमंत साहू, हृदयेश कुमार आदि शामिल रहे। वहीं लालकुआं कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि यूथ कांग्रेस और कांग्रेसी कार्यकर्ता नियमों का उल्लंघन कर रहे थे, जिसके बाद उन पर आपदा प्रबंधन धारा 188, 269, 270, 147 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here