यूजीसी के स्वायत्त संस्थान राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद् (NAAC) द्वारा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) को A ++ ग्रेड दिया गया है। नैक टीम द्वारा 2 जनवरी से 7 जनवरी 2021 तक विश्वविधालय का वृहद निरीक्षण किये जाने के पश्चात विश्वविद्यालय को उसकी गुणवत्ता के आधार पर यह ग्रेड दिया गया। इस दौरान नैक टीम द्वारा इग्नू के विभिन्न डिवीज़न, स्कूल्स, यूनिट्स एवं क्षेत्रीय केंद्रों का निरीक्षण किया गया एवं इन सभी की कार्य प्रणाली का विस्तार से अवलोकन किया गया।
नैक टीम द्वारा इग्नू का मूल्यांकन उन सभी सातों कसौटियों पर किया गया जिनके आधार पर अन्य विश्वविद्यालयों का भी मूल्यांकन किया जाता है। जिसमें की पाठ्यक्रम सम्बंधित पहलू , अध्यापन, अधिगम एवं मूल्यांकन, शोध, नवाचार एवं विस्तार, इंफ्रास्ट्रक्चर एवं संसाधन, शिक्षार्थी सहायता सेवा, गवर्नेंस, नेतृत्व एवं प्रबंधन और संस्थागत मूल्य एवं सर्वोत्तम प्रथाएं शामिल हैं।
इस उपलब्धि पर इग्नू के कुलपति प्रोफ़ेसर नागेश्वर राव द्वारा इग्नू मुख्यालय, क्षेत्रीय केंद्र एवं अध्ययन केंद्र के समस्त अधिकारियो एवं कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि नैक द्वारा इग्नू को दिए गए इस उच्चतम ग्रेड के साथ समस्त विश्वविद्यालय परिवार को इस गुणवत्ता को भविष्य में बनाये रखने एवं श्रेष्ठ्तम शिक्षार्थी सेवाएं प्रदान करने का दायित्त्व भी स्वीकार करना होगा।
इग्नू क्षेत्रीय केंद्र देहरादून की क्षेत्रीय निदेशक डॉ आशा शर्मा ने क्षेत्रीय केंद्र के अध्ययन केंद्रों को बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि में सभी अध्ययन केंद्रों द्वारा शिक्षार्थी सेवाओं हेतु किये गए अनवरत प्रयासों का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि यह भारत में प्रथम बार हुआ है जब नैक द्वारा किसी दूरस्थ शिक्षा संस्थान का मूल्यांकन किया गया। नैक द्वारा दिए गए ग्रेड से समस्त इग्नू परिवार में गुणवत्ता बनाये रखने हेतु नयी ऊर्जा एवं उत्साह का संचार हुआ है।
क्षेत्रीय केंद्र के उप निदेशक एवं इग्नू के बोर्ड ऑफ़ मैनेजमेंट के पूर्व सदस्य डॉ रंजन कुमार ने बताया कि इग्नू का नैक द्वारा मूल्यांकन एवं बेहतरीन ग्रेड प्राप्त किया जाना सभी के लिए हर्ष का विषय है। इस मूल्यांकन से आम जन मानस में दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के प्रति विश्वसनीयता एवं स्वीकार्यता बढ़ेगी। साथ ही अकादमिक एवं रोजगार के क्षेत्रों में भी दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के प्रति पुराने दृष्टिकोण में सकारात्मक परिवर्तन आएँगे।
क्षेत्रीय केंद्र के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ जगदम्बा प्रसाद थपलियाल ने बताया कि इग्नू का नैक द्वारा मूल्यांकन इग्नू के सभी शिक्षार्थियों के लिए भी गर्व का विषय है। उन्होंने बताया कि इग्नू के समस्त कार्यक्रम यू जी सी से पहले ही मान्यताप्रात हैं, नैक की ग्रेडिंग से इनकी लोकप्रियता और बढ़ेगी।