जनपद पिथौरागढ़ और चम्पावत के जो युवा सेना में भर्ती होने के इच्छुक हैं उनके लिए सेनाभर्ती से जुड़ी अहम खबर है। खबर है कि सेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ की ओर से दिनांक 15 फरवरी 2021 से रानीखेत सेना शिविर में थल सेना भर्ती आयोजित करायी जा रही है। जिसके माध्यम से 15 और 17 फरवरी 2021 को जनपद चम्पावत की तथा 18 और 23 फरवरी 2021 को जनपद पिथौरागढ़ की सेना भर्ती आयोजित की जाएगी।भर्ती चार श्रेणियों सोल्जर जीडी, सोल्जर तकनीकी, सोल्जर क्लर्क, एसकेटी व सोल्जर ट्रेडमैन के लिए कराई जा रही है। सोल्जर जीडी के लिए अभ्यर्थी को कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा दसवीं पास होना चाहिए। जबकि सोल्जर तकनीकी के लिए 12वीं कक्षा में पीसीएम गु्रप से प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत व औसत 50 प्रतिशत होना आवश्यक है।सोल्जर जीडी के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष 6 माह व अधिकतम 21 वर्ष होगी। सोल्जर तकनीकी, क्लर्क एसकेटी व ट्रेडमैन के लिए न्यूनतम आयु साढ़े सत्रह वर्ष व अधिकतम 23 वर्ष निर्धारित की गई है। भर्ती में आने वाले अभ्यर्थियों के लिए वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर पंजीकरण कराना आवश्यक है। पिथौरागढ़ और चम्पावत के युवा आनलाइन पंजीकरण 30 जनवरी 2021 तक कर सकेंगे।