कई यूनिवर्सिटी और कॉलेज फाइनल ईयर और सेमेस्टर एग्जाम के लिए यूजीसी की गाइडलाइन्स का इंतजार कर रहे हैं।जिसके मद्देनजर आज विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के द्वारा विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, डीम्ड विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में विभिन्न पाठ्यक्रमों की अंतिम वर्ष या सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए नए दिशानिर्देश जारी करने की संभावना है। आयोग अपनी वेबसाइट ugc.ac.in पर गाइडलाइंस जारी करेगा।वहीं यूजीसी की गाइडलाइन्स आने से पूर्व ही कई यूनिवर्सिटीज ने अपने स्तर पर ही परीक्षाओं को लेकर फैसला ले लिया है। आपको बता दें, आयोग ने आर. सी. कुहाड की अध्यक्षता में परीक्षा संबंधी सुझाव के लिए एक समिति का गठन भी किया है ,जिसकी रिपोर्ट के आधार पर ही आयोग गाइडलाइन्स जारी करेगा।वहीं ,उत्तराखंड में मौजूदा शैक्षिक सत्र में परीक्षाएं होगी या छात्रों को अगली कक्षा,सेमेस्टर में प्रमोट किया जाएगा इसका फैसला 9 जुलाई को लिया जाएगा जिसमें इंटरमीडिएट सेमेस्टर और वर्ष की कक्षाओं को सीधे प्रमोट करने और फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित करने के आसार हैं।