रुद्रप्रयाग : अलकनंदा नदी में गिरा ट्रक, चालक की मौत, दो घायल

उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पहाड़ से लेकर मैदान तक हर जगह से सड़क हादसों की बुरी खबरें सामने आ रही हैं। लापरवाही और तेज रफ्तार हादसों का सबब बन रही हैं। वहीं अब रुद्रप्रयाग जनपद से सड़क हादसे की दुःखद खबर मिली है। खबर है कि रुद्रप्रयाग जिले में जवाड़ी बाईपास पर देर रात एक ट्रक अनियंत्रित हो गया। हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। वहीं, ट्रक में सवार अन्य दो लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने उनका रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल भेज दिया है। दरअसल, पुलिस को शनिवार देर रात सूचना मिली कि जवाड़ी बाईपास पुल के पास एक ट्रक नदी में गिर गया है। इसपर बाईपास पर तैनात पुलिस बल और कोतवाली रुद्रप्रयाग की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। मजदूरों और स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस बल ने ट्रक में सवार विजय सिंह पुत्र आशा सिंह निवासी ग्राम जवाड़ी और जीत सिंह पुत्र आशा सिंह निवासी ग्राम जवाड़ी का रेस्क्यू किया।साथ ही उन्हें स्थानीय लोगों और मजदूरों की मदद से जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग के लिए रवाना किया।पुलिस ने वाहन के चालक भूपेंद्र सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी ग्राम जवाड़ी का भी देर रात तक रेस्क्यू कर लिया और उसे जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग लाया गया, जहां डॉक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। शव का पंचायतनामा और पोस्टमार्टम किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here