पिथौरागढ़ में कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकोप के चलते प्रशासन ने व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों के मध्य हुई बैठक में बाजार बंद को लेकर निष्कर्ष निकाल लिया गया है। अब पिथौरागढ़ नगरपालिका क्षेत्रांतर्गत सप्ताह में प्रत्येक शनिवार व रविवार को बाजार बंद रहेगा। इस अवधि में प्रात: सात बजे से प्रात: दस बजे तक केवल दूध, सब्जी की दुकानें खुली रहेंगी। शेष अन्य सभी प्रकार की दुकानें इन दो दिनों में पूर्ण रू प से बंद रहेंगी। यह व्यवस्था शनिवार (आज) से लागू रहेगी।
शुक्रवार को लॉकडाउन को लेकर विधायक चन्द्रा पंत की मौजूदगी में व्यापारियों व प्रशासन के बीच बैठक हुई। संगठनों व प्रशासनिक अधिकारियों के बीच कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। जिसमें तय किया गया कि अब शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। सरकारी बैंक व कार्यालय खुले रहेंगे। इस दौरान वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। सब्जी व अन्य वाहन शनिवार को सुबह ही आने दिए जाएंगे। तय किया गया कि सभी प्रमुख स्थानों में आकस्मिक कारणों के लिए पांच टैक्सी वाहन हर समय रहेंगे।जिससे लोगों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। कहा कि लॉकडाउन व जरूरी सावधानी से ही कोरोना से बचा जा सकता है। फैसला लिया है कि समाज का हर वर्ग लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पूर्ण रूप से योगदान करेगा।