उत्तराखंड : शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, शीतकालीन अवकाश समाप्त करने वाला निर्देश निरस्त

उत्तराखंड के राजकीय और अशासकीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। शिक्षा विभाग ने शीतकालीन अवकाश के बाबत आज नए आदेश जारी करते हुए पूर्व में जारी शीतकालीन अवकाश समाप्त करने के आदेश को निरस्त कर दिया है। शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम द्वारा द्वारा जारी नए आदेश के मुताबिक शासन द्वारा सम्यक विचारोपरान्त यह निर्णय लिया गया है कि उत्तराखण्ड राज्य में व्यापक शीतलहर तथा प्रदेश के अधिकांश पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी इत्यादि होने के दृष्टिगत शीतकालीन अवकाश की पूर्व व्यवस्था यथावत रखी जाएगी। वहीं 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए इन कक्षाओं के कोर्स को पूरा करने के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी।

बता दें, शासन ने बीती 24 दिसंबर को आदेश जारी करते हुए कक्षा 10वीं और 12वीं की कक्षाओं के शिक्षण कार्य जारी रखने हेतु प्रदेश के राजकीय और अशासकीय स्कूलों में छात्रहित को देखते हुए शीतकालीन अवकाश समाप्त करने के निर्देश दिए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here