उधमसिंह नगर के बाजपुर क्षेत्र में पुलिस कांस्टेबल और उसके साथ आए दो लोगों ने गुटखा सिगरेट के पैसे मांगने के मामूली विवाद में ही दुकानदार के ऊपर कार चढ़ा दी।इस घटना में दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे हल्द्वानी उपचार के लिए लाया गया जहां उसकी मौत हो गई यह घटना इलाके में फैलते ही लोगों में भारी आक्रोश पनप गया। घटना से गुस्साए लोगों ने दुकानदार का शव कोतवाली गेट पर रखकर प्रदर्शन किया जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर आरोपी पुलिस कांस्टेबल प्रवीण कुमार उसके साले जीवन और गौरव के खिलाफ धारा 302, 504,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और काशीपुर कोतवाल संजय पाठक को मामले की जांच सौंप दी गई है।
जानकारी के मुताबिक बीती रात को बाजपुर में हल्द्वानी बस स्टैंड के सामने महेश रोहेला के बेटे अजय और गौरव की दुकान है है बीती रात को तीन लोग खोकर पर गुटखा व सिगरेट लेने कार से आए और जब दुकान स्वामी द्वारा पैसे मांगे गए, तो विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने मौके पर ही कार चढ़ा दी जिसमें दुकान स्वामी गौरव रोहेला बुरी तरह घायल हो गया प्राथमिक उपचार के बाद उसे हल्द्वानी रेफर किया गया जहां उसकी मौत हो गई। जिसके बाद अजय रोहेला की ओर से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई वहीं एसएसपी उधम सिंह नगर ने मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।