उच्च शिक्षा में इस बार पर्वतीय क्षेत्रों के महाविद्यालयों के अवकाश में 10 दिनों की कटौती की गई है। संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा कुमकुम रौतेला के मुताबिक सर्दियों में काटी गईं छुट्टियां शिक्षकों की गर्मियों की छुट्टियों में जोड़ दी जाएंगी। दरअसल, प्रदेश में पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों के महाविद्यालयों में अलग-अलग अवकाश घोषित किया जाता है। पर्वतीय क्षेत्रों के महाविद्यालयों में 30 दिन का शीतकालीन अवकाश घोषित होता रहा है, लेकिन इस बार उन क्षेत्रों के महाविद्यालयों में 20 दिन का शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है।
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ.कुमकुम रौतेला की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि राजकीय महाविद्यालयों के मैदानी एवं पर्वती क्षेत्रों में 11 जनवरी 2021 से 20 कार्य दिवसों का शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। अवकाश कलेंडर वर्ष 2021 के लिए ही मान्य होगा।संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा पीके पाठक के मुताबिक पर्वतीय क्षेत्रों के महाविद्यालयों के अवकाश में जो कटौती की गई है, वो छुट्टियां गर्मियों की छुट्टियों में जोड़ी जाएंगी।