मसूरी में नए साल की पूर्व संध्या और अगले दो दिनों सैलानियों की भीड़ को देखते हुए यातायात प्लान लागू रहेगा। इस दौरान शहर की कुछ सड़कों पर रूट डायवर्जन व्यवस्था की गई है। एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने इस दौरान पुलिस को अतिरिक्त सावधानी बरतने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान रेस्टोरेंट, क्लब या होटलों में सार्वजनिक पार्टी जैसे आयोजन पर रोक लगी है। इस लेकर भी पुलिस को सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान पुलिस नियमों को तोड़ने वालों पर कार्रवाई भी करेगी। देहरादून से आने वाला यातायात मेन रोड से किंक्रेग आएगा।वहां से लाइब्रेरी को जाने वाला यातायात लाइब्रेरी की तरफ जाएगा और पिक्चर पैलेस वाला पिक्चर पैलेस और लंढौर, लाल टिब्बा वाला ट्रैफिक पिक्चर पैलेस होते हुए वाया घंटाघर मलिंगार को जाएगा। मसूरी में आने वाले वाहनों में से फोर व्हीलर के लिए लाइब्रेरी में एमडीडीए पार्किंग और कैम्प्टी स्टैंड पार्किंग व टू व्हीलर के लिए मसूरी मॉर्डन स्कूल में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। पिक्चर पैलेस की तरफ राधा कृष्ण मन्दिर के पास पार्किंग, एमडीडीए पार्किंग और टाउन हॉल पार्किंग पर पार्किंग व्यवस्था रहेगी। लाल टिब्बा से देहरादून जाने वाला यातायात मलिंगदार तिराह से पुरानी टिहरी रोड होते हुए बाटा घाट, वुडस्टॉक स्कूल से टिहरी बाईपास होते हुए जेपी बैंड से वन वे व्यवस्था से बार्लोगंज होते हुए देहरादून जा सकेगा। देहरादून जाने वाले सभी वाहन जेपी बैंड से वाया बार्लोगंज होते हुए जाएंगे।