नैनीताल जिले के हल्द्वानी में बेटे ने जमीन विवाद के चलते अपनी बुजुर्ग माँ की गला रेत कर हत्या कर डाली। प्राप्त जानकारी के अनुसार रिटायर्ड कैप्टन राजेन्द्र शाही सेना से रिटायर्ड होने के बाद टीपीनगर थाना क्षेत्र के करायल जौलासाल में मकान बनाया था। शनिवार शाम में वे किसी रिश्तेदार के घर गए थे। इस दौरान घर पर पत्नी हीरा देवी व अन्य सदस्य मौजूद थे। आज सुबह छोटी बेटी अंजली ने पिता को फोन कर बताया कि मां को किसी ने मार दिया है। खबर सुनते है राजेन्द्र सिंह घर को दौड़े। वहां पत्नी बिस्तर पर मृत पड़ी थी, उसका गला चाकू से रेता गया था। हत्या की सूचना पुलिस को दी गई। हत्या की सूचना पर एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव, सीओ शान्तनु पराशर, टीपीनगर पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुटी और बड़े बेटे रविन्द्र साही ने पुलिस को बताया की जिस वक्त वह मॉर्निंग वॉक से घर लौटा तब उसकी माँ खून से लथपथ कमरे में पड़ी हुई थी,उसने कहा कि माँ की हत्या हुई है जिसके बाद पुलिस ने राजेन्द्र साही के छोटे बेटे राहुल साही से भी पूछताछ की पहले तो राहुल ने पुलिस को केस से भटकाने की नाकाम कोशिश की लेकिन पुलिस को शक हुआ और उन्होंने सख्ती करनी शुरू कर दी तो राहुल ने सच उगल दिया और बताया कि कई दिनों से ज़मीन को लेकर विवाद चल रहा था जिसकी वजह से उसने गुस्से में आकर माँ का गला रेत दिया।पुलिस ने राहुल को हिरासत में ले लिया है और बाकी की पूछताछ जारी है ,वही मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।