देहरादून : सहकारिता विभाग ने दो ब्रांच मैनेजरों और दो सहकारी समिति सचिवों को किया निलंबित

सहकारिता विभाग ने देहरादून जनपद में भी बड़ी कार्रवाई की है। सहकारिता विभाग ने फर्जी ऋण बांटने, ऋण वसूली में लापरवाही बरतने पर दो ब्रांच मैनेजरों और दो सहकारी समिति सचिवों को निलंबित कर दिया गया है। एक निलंबित बैंक मैनेजर की सेवाएं समाप्त करने की सिफारिश की गई है। राजपुर स्थित उत्तराखंड इंस्टीट्यूट ऑफ कॉपरेटिव मैनेजमेंट के सभागार में ऋण वसूली की समीक्षा के दौरान उप निबंधक गढ़वाल मान सिंह सैनी ने यह कार्रवाई की।

  • अजबपुर कलां किसान सेवा सहकारी समिति के कैडर सचिव अरुण कुमार शर्मा को दीन दयाल योजना में ऋण न बांटने पर और ब्रांच मैनेजर चकराता मुकेश बड़वाल को फर्जी ऋण देने और वसूली न होने पर निलंबित कर दिया गया।
  • कैडर सचिव नाथूवाला पेलियो को कम ऋण वसूली और वरिष्ठ शाखा प्रबंधक बीडी जोशी को ऋण सीमा तय समय के भीतर स्वीकृत न करने और ऋण कम बांटने पर निलंबित किया गया।
  • निलंबित शाखा प्रबंधक नरेंद्र शर्मा की सेवाएं समाप्त करने और उनके विरुद्ध एफआईआर को लेकर एसएसपी देहरादून को पत्र भेजने को कहा है।
  • ब्रांच मैनेजर सुधीर कुमार वसूली न करने पर उन्हें प्रेमनगर अटैच किया गया।
  • शाखा प्रबंधक संजय रावत को राज्य सहकारी बैंक से वापस जिला सहकारी बैंक में रिवर्ट करने की संस्तुति की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here