JEE MAIN 2021 : जेईई मेन परीक्षा का शेड्यूल जारी, अगले साल चार बार होगी परीक्षा

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने आज बुधवार को जेईई मेन परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जेईई मुख्य परीक्षा शेड्यूल की घोषणा करते हुए कहा है कि जेईई (मुख्य) परीक्षा अगले साल चार बार होगी। मंत्रालय द्वारा परीक्षा आयोजित करने के लिए प्राप्त सुझावों की जांच के बाद यह निर्णय लिया गया। चार परीक्षा सत्र फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई 2021 में आयोजित किए जाएंगे। फरवरी में पहला परीक्षा सत्र 23 फरवरी से 26 फरवरी, 2021 के बीच होगा।

शिक्षा मंत्री ने कहा परीक्षा साल में चार बार होने से छात्रों को अंक सुधारने और सर्वश्रेष्ट अंक अर्जित करने का अच्छा मौका है। वहीं अगर कोई छात्र पहले प्रयास में अगर अच्छा प्रदर्शन न कर पाए तो उसके पास दोबारा गलतियों को सुधारने का अच्छा मौका है। उन्होंने कहा सत्र में चार बार परीक्षा होने से छात्रों का समय और साल बर्बाद होने से भी बच जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कोरोना वायरस की वजह से अगर कोई छात्र संशय की स्थिति के कारण या बोर्ड परीक्षा की वजह से जेईई मेन परीक्षा न दे पाए तो उसके पास परीक्षा के चार बार होने से परीक्षा में सम्मलित होने का मौका है।

शिक्षा मंत्री निशंक ने पाठ्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि देश के विभिन्न बोर्डो के सुझाव पर एनटीए (NTA) ने फैसला किया है कि पाठ्यक्रम में 90 प्रश्न होंगे ,जिसमें से अभ्यर्थी को 75 प्रश्न करने होंगे। वहीं 15 वैकल्पिक प्रश्नों में नकारात्मक अंक भी नहीं दिए जाएंगे। छात्र की सर्वश्रेष्ठ 2021 NTA स्कोर मेरिट सूची/रैंकिंग की तैयारी के लिए माना जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here