15 दिसंबर से कॉलेज खोलने की तैयारी को लेकर डीएवी कॉलेज की बैठक, छात्रों को अभिभावकों द्वारा अनुमति पत्र के साथ कॉलेज आना अनिवार्य

उत्तराखंड शासन द्वारा कॉलेजों को खोले जाने के संबंध में जारी दिशा निर्देशों के तहत डीएवी कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजय सक्सेना ने कॉलेज द्वारा कोविड काल के अनुसार निर्देश जारी करने के लिए कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापकों डीएसडब्ल्यू ,मुख्य नियंता तथा डीन की बैठक को आहूत किया। जिसमें विस्तृत रूप से प्रदेश सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए कॉलेज को खोले जाने पर चर्चा की गई ,जिसमें यह सुनिश्चित किया गया कि कॉलेज में प्रवेश करने वाले प्रत्येक छात्र को अपने अभिभावकों द्वारा अनुमति पत्र के साथ कॉलेज आना होगा, जिसको कॉलेज की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा । इसके साथ जिन विषयों में थ्योरी क्लासेस के अलावा प्रैक्टिकल क्लासेस हैं, उनके लिए कला, वाणिज्य तथा विज्ञान संकाय के डीन अपने निर्देश तैयार कर प्राचार्य के पास प्रस्तुत करेंगे, जिसके आधार पर कोविड नियमों का पालन करते हुए, जिसमें कला तथा वाणिज्य संकाय के छात्र 8:00 बजे से 11:00 बजे तक तथा विज्ञान और विधि संकाय के छात्र 11:15 बजे से 2:00 तक कॉलेज प्रांगण में रहेंगे। वहीं इस दौरान 2 गज की दूरी , मास्क का प्रयोग, सैनिटाइजेशन जैसी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए प्राचार्य ने कॉलेज अधीक्षक तथा मेंटेनेंस कमेटी को भी निर्देशित किया। प्रैक्टिकल कक्षाओं के लिए सरकार के नियमानुसार ही छात्रों को अवगत कराएं जिससे वे उस निश्चित समय पर कॉलेज प्रांगण में रहे। इसी के साथ- साथ कॉलेज के प्राचार्य ने पीजी कक्षाओं के लिए चल रही प्रवेश प्रक्रिया के निर्देशों तथा संभावित तिथियों पर भी चर्चा की और उस दशा में सभी विभागों से अपेक्षा कि वह विभाग की प्रवेश प्रक्रिया को 25 दिसंबर तक पूरा कर लें। कोविड नियमों का पालन करते हुए ,इस प्रवेश प्रक्रिया में अपनी कार्यवाही को आगे बढ़ाएंगे, साथ ही साथ प्राचार्य ने निर्देशित किया कि की मुख्य नियंता कार्यालय या सुनिश्चित करें कि कॉलेज प्रांगण में सभी छात्र छात्राएं को कोविड नियमों का पालन करते हुए अपने समय पर रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here