उत्तराखंड में मौसम विभाग ने तीन जुलाई की रात से बारिश का दौर तेज होने की संभावना जताई है। साथ ही चार और पांच जुलाई को दून में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसे लेकर में जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, पूरे प्रदेश में मानसून जोर पकड़ सकता है।तीन जुलाई की शाम से नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ के साथ ही देहरादून, रुद्रप्रयाग और टिहरी में भी भारी बारिश हो सकती है। जबकि, अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं आने वाले दिनों में ज्यादा बारिश की सम्भावना के मद्देनजर प्रदेश में गर्मी से निजात मिलने के आसार हैं, साथ ही साथ सड़को और नालियों के जलभराव की समस्या से प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है।