चमोली जिले के खंडूड़ा गांव निवासी और यूजीसी(UGC)
के संयुक्त सचिव डा. अजय खंडूड़ी को गढ़वाल केंद्रीय विवि के नया कुलसचिव नियुक्त किया गया है। विवि की ओर से शुक्रवार को नियुक्ति पत्र जारी कर दिया गया है। विवि के प्रभारी कुलसचिव प्रो. एनएस पंवार ने इसकी पुष्टि की है। बीते मई माह में डा. एके झा के सेवानिवृत्त होने के बाद से गढ़वाल विवि में कुलसचिव का पद रिक्त चला आ रहा है। कुलसचिव पद के लिए 9 दिसंबर को ऑनलाइन इंटरव्यू हुआ था। उक्त पद के लिए 53 आवेदन पत्र आए थे। शार्ट लिस्ट कर 19 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए चयनित किया गया। लेकिन 15 अभ्यर्थियों ने ही साक्षात्कार दिया। चयन समिति ने मौजूदा समय में यूजीसी में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत डा. अजय खंडूड़ी के नाम पर मुहर लगा दी थी। शुक्रवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद गढ़वाल विवि ने खंडूड़ी को नियुक्ति पत्र भेज दिया। डा खंडूड़ी को विभिन्न संस्थानों में काम करने का लगभग 24 साल का प्रशासनिक अनुभव है। इससे पूर्व वह 15 साल भारतीय नौसेना में भी सेवा दे चुके हैं।