उत्तराखंड शासन द्वारा कॉलेजों को खोले जाने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। कोरोनावायरस कॉविड 19 के चलते मार्च से राज्य के सभी महाविद्यालय पूरी तरह से बंद थे पिछले माह 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षाओं की पढ़ाई के लिए विद्यालयों को खोलने के आदेश के बाद राज्य सरकार ने डिग्री कॉलेजों में भी पढ़ाई के लिए खोले जाने का निर्णय लिया था। जिसे 2 दिन पूर्व हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में मुहर लगाते हुए आगामी 15 दिसंबर से राज्य के सभी महाविद्यालयों को खोलने के निर्देश दिए हैं। आज शासन ने विद्यालयों को खोलने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।