केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर पिछले 12 दिनों से डटे प्रदर्शनकारी किसानों ने आज यानी मंगलवार को ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है, जिसको लेकर देहरादून पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद है। भारत बंद को लेकर डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने अधीनस्थों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शांति और सुरक्षा के मद्देनजर जनपद को नौ जोन व 21 सेक्टरों में बांटा गया है। जोनों के प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी व सेक्टर के प्रभारी थानाध्यक्ष रहेंगे।
डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने निर्देशित किया है कि भारत बंद के दृष्टिगत सभी पुलिस उपाधीक्षक व थाना प्रभारी कार्यक्रम के प्रतिनिधियों से संपर्क कर बंद को शांतिपूर्वक करने का आह्वान करें, जिससे कोई गतिरोध की स्थिति पैदा न हो।निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना इकाई अपने अधीनस्थों को सूचना संकलन के लिए निर्देशित करें एवं महत्वपूर्ण सूचनाओं से सर्व संबंधित को अवगत कराएं। बंद के दौरान हर स्थान पर पुलिस बल के साथ वीडियोग्राफी के लिए कर्मचारी नियुक्त किया जाए। सिटी पैट्रोलिंग यूनिट का भी उपयोग करें।