उत्तराखंड : अतिथि शिक्षकों के लिए राहत की खबर, 600 शिक्षकों को मिलेगा समायोजन का लाभ

एलटी से प्रवक्ता पदों पर पदोन्नति होने से राज्य के 600 अतिथि शिक्षकों का भविष्य अधर में लटकने की आशंका के बीच अतिथि शिक्षकों के लिए राहत की खबर है। विभाग ने इन शिक्षकों के समायोजन के आदेश जारी कर दिए हैं। प्रभावित शिक्षकों के विषय के सापेक्ष जहां पद खाली होगा उन स्कूलों में इन शिक्षकों का समायोजन किया जाएगा।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने बताया कि नियमित शिक्षकों की पदोन्नति से प्रभावित हुए अतिथि शिक्षकों के समायोजन के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को समायोजन के प्रक्रिया जल्द शुरू करने के आदेश दिए गए हैं। पूर्व में जिन 1500 अतिथि शिक्षकों को स्कूलों में तैनाती नहीं मिल सकी थी, जिलों में उन शिक्षकों की तैनाती की प्रक्रिया भी चालू है।

बता दें कि प्रदेश में राजकीय शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया शुरू होने पर राज्य में तैनात अतिथि शिक्षकों के पद भी रिक्त मान लिए गए थे, ताकि अपनी पदोन्नति का लाभ लेते हुए राजकीय शिक्षक अपनी पसंद की जगह पर तैनाती पा सकें। इससे प्रदेशभर में तैनात करीब 600 अतिथि शिक्षक स्कूलों से बाहर हो गए।हालांकि, शिक्षा विभाग ने प्रभावित हो रहे शिक्षकों का समायोजन अक्टूबर तक करने का आश्वासन भी दिया था, लेकिन विभाग ने अब जाकर समायोजन के आदेश जारी किए हैं। विभाग के इस सुस्त रवैये के खिलाफ अतिथि शिक्षक संघ प्रमुखता से आवाज उठा रहा था।संघ ने इस हफ्ते तक आदेश जारी नहीं होने पर सोमवार से आंदोलन करना तय किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here