उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र के 18 अशासकीय महाविद्यालय पिछले लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत हैं ,जिसमें उन्होंने अपने ज्ञापन राज्यपाल मुख्यमंत्री सांसद तथा मंत्री गणों को भी दिए हैं, परंतु सरकार के स्तर पर अभी तक स्थाई समाधान ना हो पाने पर पिछले सप्ताह से अशासकीय महाविद्यालयों के शिक्षण तथा शिक्षण उत्तर कर्मचारी काली पट्टी बांधकर अपने-अपने में लगातार धरना प्रदर्शन विरोध कर रहे हैं। इसी क्रम में आज हरिद्वार रुड़की देहरादून के कॉलेजों में शिक्षकों तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने अपना विरोध दर्ज किया गुरु का तथा टूटा क्या के आवाहन पर शिक्षक अपने अधिकारों के लिए सतत संघर्ष रखें तथा साथ ही साथ आगे की रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं।
इस आंदोलन में डॉ डीके त्यागी डॉक्टर यू एस राणा डॉक्टर नेगी डॉक्टर डॉक्टर गुसाईं डॉक्टर एस के सिंह डॉक्टर सविता रावत डॉ रंजना रावत, डा राजेश पाल, डा रवि दीक्षित, डा कोठियाल, डा एस वी त्यागी, डा जस्सल, डा सुनील सिहं, डा पुष्पेन्द्र, डा एस पी जोशी, डा रंजना, डा गुप्ता, डा श्रीवास्ताव, डा देवना, डा मृदुला, डा हरिओम शंकर, डा रीना वर्मा समेत शिक्षक तथा शिक्षणेतर कर्मचारी भागीदारी कर रहे हैं।