उत्तराखंड : राज्य के 10वें डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी हुए सेवानिवृत्त

राज्य के 10वें डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी सेवानिवृत्त हो गए है । विदाई समारोह के लिए पुलिस लाइन स्थित मैदान में भव्य परेड का आयोजन किया गया। डीजीपी अनिल रतूड़ी के पुलिस मुखिया के तौर पर तीन साल से अधिक का कार्यकाल रहा है। आज सेवानिवृत्त होने के दिन उनकी तीन साल की उपलब्धियों को बताया गया। इस शानदार परेड को आईपीएस रेखा यादव ने कमांड किया। परेड में डीजीपी हरियाणा मनोज यादव भी सपत्नी मौजूद रहे। डीजीपी अनिल रतूड़ी ने परेड के सफल आयोजन के लिए डीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार, डीआईजी दून अरुण मोहन जोशी को विशेष रूप से बधाई दी। डीजीपी रतूड़ी ने बोलते हुए कहा कि हम लोग जो भी कर सके है उसके पीछे फोर्स व टीम भावना बेहद अहम है। वर्ष 2000 में मै ओएसडी के रूप में उत्तराखंड आया था आज डीजीपी का काल देख रहा हूं। राज्य पुलिस के सिपाही, दरोगा बहुत शालीन, सभ्य, मानवीय व प्रोफेशनल तौर पर बेहद आगे है।आपको बता दें अनिल रतूड़ी 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, जो 03 वर्ष से अधिक समय तक उत्तराखंड में पुलिस महानिदेशक के पद पर रहे। उन्होंने उत्तराखण्ड पुलिस को एक नई उँचाइयो पर ले जाने के लिये महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए विधि सम्मत कार्यो, पारदर्शिता एवं मानवाधिकारो की ओर विशेष ध्यान दिया। इनके कार्यकाल में ऑपरेशन स्माइल, हिल पेट्रोल यूनिट, ई-चालन व्यवस्था, एंटी ड्रग्स टॉस्क फोर्स का गठन आदि महत्वपूर्ण पहल की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here