देश के एक प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान द्वारा उत्तराखंड में आगामी 29 नवंबर से लॉकडाउन की खबर दिखाने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने ट्वीट कर लॉकडाउन वाली खबर का खण्डन किया है।
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि ‘कृपया इस तरह की अफ़वाहों पर ध्यान ना दें- सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है, आपसे आग्रह है कि ऐसी भ्रामक खबरें फैलाने से बचें!’
रैपिड एंटीजन टेस्टिंग के लिए न्यूनतम 679 रुपये फीस तय :
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने राज्य में रैपिड एंटीजन टेस्टिंग कराने के लिए न्यूनतम फीस तय कर दी है। इससे लोगों को राहत मिलेगी और कोई लेबोरेट्री कोरोना टेस्टिंग के नाम पर भारी-भरकम फीस नहीं वसूल सकती। उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने रैपिड एंटीजन टेस्टिंग के लिए न्यूनतम 679 रुपये फीस तय की है।इसी फीस पर राज्य की सभी लेबोरेट्री को कोरोना की टेस्ट रिपोर्ट देनी होगी।