उत्तराखंड में नशे के कारोबार का मकड़जाल लगातार बढ़ता जा रहा है। खासकर सीमांत जिलों में कोरोना काल में नशे की तस्करी में काफी इजाफा देखने को मिला है। सिर्फ बाहरी राज्यों के तस्कर ही नहीं बल्कि स्थानीय तस्कर भी युवा पीढ़ी को नशे की गर्त में धकेलने में पीछे नहीं है। लिहाज़ा, पुलिस अपनी और से इस नशे के खेल को रोकने में जुटी हुई है। वहीं, अब ताजा मामला उत्तराकाशी जनपद का है, जहां पुलिस ने दो नशा तस्करों को धर-दबोचने में सफलता हासिल की है। उनके पास से एक किलो 50 ग्राम चरस बरामद हुई है। आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। ये दोनों ही युवक असी गंगा घाटी के अगोडा गांव के निवासी हैं।
उत्तरकाशी में पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देश पर पुलिस लगातार नशे और मादक पदार्थों की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए अभियान चला रही है। इसी के तहत मंगलवार की रात को कोतवाली प्रभारी महादेव उनियाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान तेखला पुल के पास माण्डो रोड से दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा।कोतवाली प्रभारी महादेव उनियाल ने बताया कि पकड़े गए युवकों में आशीष निवासी ग्राम अगोड़ा के पास से 520 ग्राम और दयाराम निवासी ग्राम अगोड़ा के पास से 530 ग्राम चरस बरामद की गई।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक कमल कुमार, उप निरीक्षक अशोक कुमार, प्रशान्त राणा, वीर सिंह, संजय आर्य शामिल थे।