- सिर्फ उत्तराखंड राज्य के लोगों को ही दर्शन की इजाजत
- दर्शन से पहले ई-पास जरूरी
आज से उत्तराखंड चार धाम यात्रा शुरू हो गई है,कपाट खुलने के बाद अभी तक सिर्फ स्थानीय लोगों को ही दर्शन की इजाजत थी.लेकिन अब सरकार ने उत्तराखंड राज्य के सभी श्रदालुओं को प्रशासन ने जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दर्शन की मंजूरी दे दी है।
आपको बता दें कोरोना की वजह से देशभर में लगे लॉकडाउन के कारण सभी धार्मिक गतिविधियां बन्द थी,हालांकि गृह मंत्रालय ने ‘अनलॉक 1’ में 8 जून से धार्मिक संस्थान खोलने की अनुमति दे दी थी ,लेकिन फिर भी उत्तराखण्ड सरकार ने मंदिर के आसपास के केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम निवासियों के लिए अभी तक दर्शन की अनुमति दी थी.अब प्रशासन ने नए आदेश में यात्रा का दायरा बढ़ाते हुए सम्पूर्ण उत्तराखण्ड के जिलों के लोग चार धाम यात्रा कर सकेंगें.नए नियमो के मुताबिक दर्शन के इच्छुक श्रद्धालुओं को पहले ई-पास जारी किया जाएगा। ई-पास देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड की वेबसाइट https://badrinath-kedarnath.gov.in से प्राप्त करना होगा।मंदिर सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक ही खुलेंगें। 60 साल से ज्यादा के बुजुर्ग और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को यात्रा की मनाही रहेगी ,वहीं नियम के मुताबिक अधिक भीड़ न जुट पाए बद्रीनाथ में 1200, केदारनाथ में 800, गंगोत्री में 600 और यमुनोत्री में 400 लोग ही एक दिन में दर्शन कर संकेंगें।