मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया नयार घाटी एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टिवल-2020 का उद्घाटन

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरूवार को पौड़ी जिले की नयार घाटी में आज एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टिवल-2020 का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कई घोषणाएं की। नयार वैली एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टिवल के दौरान इस महोत्सव का हर साल आयोजन करने की घोषणा की। साथ ही नयार क्षेत्र में पैराग्लाइडिंग ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना होगा। इसके अलावा बिलखेत स्कूल के सौंदर्यीकरण सहित क्षेत्र के विकास के लिए कई घोषणाएं कीं गयी।आपको बता दें कि ये फेस्टिवल तीन दिन तक चलेगा। इस फेस्टिवल के दौरान पैरा-ग्लाइडिंग, हॉट एयर बलून, ट्रेल रनिंग व माउंटेन बाइकिंग जैसी साहसिक खेल गतिविधियां शामिल होंगी।

इस मौके पर प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल, सांसद तीरथ सिंह रावत, विधायक मुकेश कोहली, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, पौड़ी नगर पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी. रेणुका देवी, ब्लॉक प्रमुख बीना राणा, महेंद्र सिंह राणा, नीरज पांथरी, रतन सिंह असवाल आदि मौजूद रहे।वहीं, संचालन का जिम्मा गणेश खुगशाल ने निभाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here