उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार एकाएक फिर तेज हो गई है। शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 467 मामले सामने आए हैं। वहीं, 300 लोग ठीक हुए हैं, जबकि चार की मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 67706 हो गई है। हालांकि, इनमें से 61732 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 4307 केस एक्टिव हैं, जबकि 1097 की मौत हुई है। इसके अलावा 570 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। आज सबसे ज्यादा 151 मरीज देहरादून में पाए गए। हरिद्वार और पौड़ी में 54—54, चमोली और नैनीताल में में 37—37, रुद्रप्रयाग में 32, उधमसिंह नगर में 29, पिथौरागढ़ में 20, उत्तरकाशी में 19, अल्मोड़ा में 16, टिहरी में 12, बागेश्वर व चंपावत में 3—3 में मरीज सामने आए हैं।