भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने टिहरी से पूर्व में विधायक और अंतरिम सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे लाखीराम जोशी को भाजपा से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उन्हें कारण बताओ नोटिस भी भेजा गया है, जिसमें उनसे सात दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। यह कार्रवाई उन पर बीते दिनों सोशल मीडिया में वायरल उस पत्र के आधार पर की गई है, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पदमुक्त करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजा था, जिसे उत्तराखंड भाजपा ने अनुशासनहीनता माना है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का कहना है कि यदि लखीराम जोशी को कोई बात कहनी थी तो पहले उत्तराखंड भाजपा संगठन के सामने वह कह सकते थे और यह अनुशासनहीनता का मामला बनता है। इसलिए पार्टी उन्हें निलंबित कर रही है और 7 दिन के अंदर जवाब भी उनसे मांगा है।