पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित अशासकीय शिक्षकों के प्रदेश भर में हुए आंदोलन के फलस्वरुप सरकार ने अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों के वेतन हेतु 230 करोड़ की ग्रांट जारी कर दी है। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ और शिक्षकों ने सरकार का आभार जताया है। संघ पदाधिकारी दिवाली से पहले वेतन देने को लेकर लगातार विभाग पर दबाव बनाए हुए हैं। दिवाली पर तीन माह का वेतन मिलने से शिक्षकों में खुशी है।
उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप त्यागी ने बताया कि राज्य के अशासकीय विद्यालयों को इस वित्तीय वर्ष में लगातार अनियमित रूप से वेतन मिल रहा है। विगत 3 माह का वेतन दीपावली पर भी न मिलने से प्रदेशभर के शिक्षकों ने कल उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आंदोलन किया, जिसके परिणाम स्वरूप सरकार ने कल शाम 230 करोड रुपए की वेतन करोड़ ग्रांट जारी कर दी है।