उत्तराखंड में पिछले दिनों जिस तरह से कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई थी, उससे राहत महसूस की जा रही थी, लेकिन अब एक बार फिर से मामले बढ़ने लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में 783 मामले सामने आए हैं, जबकि 471 ठीक हुए हैं।वहीं, छह की मौत हुई है। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 66788 हो गई है। हालांकि इनमें से 60900 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 4251 केस एक्टिव है, जबकि 1086 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 551 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। पिछले चौबीस घंटों में सबसे ज्यादा 227 मामले देहरादून में सामने आए हैं। इसके अलावा 108 पौड़ी गढ़वाल, 73 चमोली, 71 नैनीताल, 61 रुद्रप्रयाग, 55-55 हरिद्वार और टिहरी गढ़वाल, 53 पिथौरागढ़, 37 ऊधमसिंहनगर, 18 अल्मोड़ा, नौ-नौ बागेश्वर और उत्तरकाशी, 07 चंपावत से हैं।