सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया भराड़ीसैंण में मिनी सचिवालय समेत कई विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में मिनी सचिवालय समेत कई विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है। इसके बाद सीएम रावत देहरादून के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दुधातोली से वापस लौटकर भराड़ीसैंण में मिनी सचिवालय का शिलान्यास किया। आपको बता दें कि यहां 110 करोड़ की लागत से मिनी सचिवालय का निर्माण होना है। इसके साथ ही सीएम ने चमोली जिले की 32 करोड़ से बनी 45 विकास योजनाओं का लोकार्पण किया है। इसके अलावा 201 करोड़ की लागत से प्रस्तावित 46 योजनाओं का शिलान्यास भी किया गया। ज्ञात हो, इससे पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य स्थापना दिवस पर गैरसैंण को 25 हजार करोड़ रुपये की सौगात दी थी। सीएम रावत ने कहा था कि अगले दस साल इस धनराशि से गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी के अनुरूप विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कर्मचारियों को दीपावली पर बोनस देने का एलान भी किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here