आयुक्त, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, उत्तराखण्ड, श्री प्रकाश चन्द्र दुम्का की अध्यक्षता में गन्ना विभाग के अधिकारियों एवं कार्मिकों की बैठक की गई आयोजित।

काशीपुर 14 मई। आज कार्यालय सभागार, काशीपुर में आयुक्त, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, उत्तराखण्ड, श्री प्रकाश चन्द्र दुम्का जी की अध्यक्षता में गन्ना विभाग के अधिकारियों एवं कार्मिकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयुक्त महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि गन्ना विभाग को राज्य के गन्ना किसानों के हित में तत्परता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करना होगा। किसानों की गन्ना बीज की आवश्यकताओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। आयुक्त महोदय ने निर्देशित किया कि गन्ना विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, चीनी मिलों के अधिकारी एवं प्रगतिशील कृषकों को विभिन्न गन्ना शोध केन्द्रों में एक्सपोजर भ्रमण पर भेजा जाएगा, जिससे कृषकों को नवीनतम कृषि तकनीकों एवं नवाचारों की जानकारी प्राप्त हो सके और वे गन्ने की खेती में उच्च उत्पादन एवं लाभ अर्जित कर सकें। कृषकों को एस.एम.एस. प्रणाली के माध्यम से विभागीय योजनाओं एवं सूचनाओं की जानकारी देने की डिजिटल प्रणाली विकसित की जाएगी। इसके अतिरिक्त, विभाग द्वारा एक सूचनात्मक पत्रिका प्रकाशित की जाएगी, जिसमें गन्ना कृषकों के लिए लाभकारी लेख एवं जानकारी समाहित की जाएगी। बैठक में आयुक्त महोदय द्वारा आधार एवं प्राथमिक पौधशालाओं पर अनुदान में वृद्धि के संबंध में सभी सहायक गन्ना आयुक्तों को औचित्यपूर्ण प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए। उक्त बैठक में गन्ना शोध केन्द्रों के वैज्ञानिक, गन्ना विकास विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here