हरिद्वार 30 अप्रैल। आज 40 पीएसी की सेनानायक श्रीमती तृप्ति भट्ट की अध्यक्षता में वाहिनी सम्मेलन कक्ष में एक कैंसर जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन कैलाश ओमेगा कैंसर अस्पताल, देहरादून के सहयोग से किया गया।
इस जागरूकता सत्र में *डॉ. सौरभ बंसल* द्वारा *कैंसर से संबंधित संभावित लक्षण, रोकथाम के उपाय, समय पर निदान एवं उपचार के आधुनिक तरीकों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई*।
सत्र का उद्देश्य कार्मिकों में कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाना एवं समय पर चिकित्सकीय सलाह लेने के लिए प्रेरित करना रहा।
इस अवसर पर ओमेगा कैंसर सेंटर एवं कैलाश हॉस्पिटल से डॉ. सौरभ बंसल, श्री विजेन्द्र कंडारी, श्री अंकुश सहित अन्य विशेषज्ञगण उपस्थित रहे।
इस कैंसर जागरूकता सत्र का लाभ वाहिनी में उपस्थित समस्त अधिकारी एवं कार्मिकों को प्राप्त हुआ और उन्होंने इस महत्वपूर्ण जानकारी के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।
—