हरिद्वार : मंगलौर में मिठाई की दुकान में फटा सिलेंडर, 11 लोग घायल, 3 रेफर

हरिद्वार जिले के मंगलौर से एक बुरी खबर सामने आ रही है। यहां मेन बाजार में एक हलवाई की दुकान पर सिलेंडर फटने से दुकान तहस-नहस हो गई। साथ ही दुकान में काम करने वाले कारीगरों के अलावा सड़क पर चलने वाले राहगीर समेेत 11 लोग घायल हो गए, जिसमें तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक मंगलौर के मेन बाजार में जीटी रोड के पास मोहल्ला लालबड़ा में श्री बालाजी स्वीट्स के नाम से बॉबी की दुकान है। जहां पर आज शनिवार को करीब 1 बजे करीब अचानक से एक सिलेंडर फट गया। इस कारण दुकान पूरी तरह से तहस-नहस हो गई साथ ही करीब 50 फीट दूर स्थित अन्य दुकानदारों के पास भी दुकान से आया मलबा जा गिरा, जिससे दुकान में काम करने वाले कारीगरों दुकान मालिक के अलावा सड़क से गुजर रहे 11 लोग घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत उपचार के लिए भिजवाया है।

एसएसपी हरिद्वार डी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस और ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल के मुताबिक मौके पर राहत कार्य जारी है।घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वहीं तीन घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

हादसे में घायलों के नाम :

  • फरीद पुत्र एजाज उम्र 16 वर्ष निवासी मोहल्ला मदनपुरा मंगलौर वर्कर
  • सचिन पाल पुत्र मदन पाल उम्र 25 वर्ष निवासी मुंडेट वर्कर
  • अमरीश पुत्र आत्माराम ग्राम थितकी कवायद पुर ग्राहक
  • दीपचंद पुत्र नानू उम्र 23 वर्ष निवासी बाराबंकी लखनऊ
  • नौशाद पुत्र अशरफ निवासी नगला कुबड़ा ग्राहक
  • शहराज पत्नी नौशाद निवासी उपरोक्त ग्राहक
  • मिंटू कश्यप पुत्र धर्मपाल निवासी थितकी कवायद पुर
  • पंकज कश्यप पुत्र ओमपाल निवासी थितकी कवायद पुर उपरोक्त एसपी क्राइम देहरादून के साथ हमराह में तैनात है
  • अशरफ पुत्र लियाकत उम्र 32 वर्ष निवासी अकबरपुर
  • शाकिब पुत्र सलीम निवासी बागोंवाली ज्वालापुर
  • अक्षय पुत्र मुकेश उम्र 30 वर्ष निवासी मुंडेट ग्राहक

जबकि, फरीद, दीपचंद पंकज, कुमार अशरफ की हालत नाजुक होने की वजह से रेफर कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here