हरिद्वार 10 अप्रैल। आज गन्ना विकास विभाग पूरे प्रदेश के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा गन्ना अधिकारी कर्मचारी संघर्ष समिति के माध्यम से श्री चन्द्र सिंह धर्मशक्तू गन्ना आयुक्त के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया ।
हरिद्वार में मुलाकात कर माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी को गन्ना आयुक्त को हटाने के लिए ज्ञापन दिया गया। उत्तराखंड गन्ना निरीक्षक संघ के प्रदेश संयोजक दिग्विजय सिंह एवं उत्तराखंड गन्ना पर्यवेक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चंद्र डबराल द्वारा अपने साथ लगभग 200 कर्मचारियों को साथ लेकर मुख्यमंत्री जी को बताया गया कि इनके द्वारा अधिकारीयों कर्मचारीयों शोषण किया जा रहा है। जिस माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। पूर्व बाद पूर्व केबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात की ।
वर्तमान समय में पूरे प्रदेश में गन्ना विभाग के कार्यालयो में तीन दिन से समस्त कर्मचारियों के विरोध के किया जा रहा है। आगामी समय में आन्दोलन को बढ़ सकता है। जिसका प्रभाव आगामी दिनों में किसानो के कार्यों पर पड़ सकता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिग्विजय सिंह, सुरजभान, रमन सैनी, आनन्द तिवारी अरविंद शर्मा, सतीश सैनी, सुरेश सेमवाल दिनेश कुमार, अमित कुमार प्रीतम सिंह, विजय संजय सजल शर्मा, नितिन कुमार, धर्मेन्द्र प्रधान, रणधीर सिंह अनीश अहमद वीरेंद्र कुमार चौधरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।