देहरादून के सिंघनीवाला क्षेत्र में हुई बर्थ दुर्घटना में एक बच्चे सहित एक अन्य व्यक्ति की मौत,, दर्जन भर से ऊपर अन्य घायल पुलिस कप्तान ने दिए जांच के आदेश।

सिंघनीवाला–देहरादून 7 अप्रैल। आज दिनांक 07-04-2025 को सिंघनीवाला क्षेत्र में हुई बस दुर्घटना में पुलिस द्वारा घटना में घायल व्यक्तियों को उपचार हेतु ग्राफिक एरा अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल अस्पताल पहुंचकर दुर्घटना में घायल छात्राओं तथा अन्य व्यक्तियों से मुलाकात की गई साथ ही घायलों का उपचार कर रहे डाक्टरों से घायल व्यक्तियों के स्वास्थय के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई। इस दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा उपस्थित अधिकारियों से दुर्घटना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच के निर्देश दिये गये।

उक्त दुर्घटना में 01 छात्र सहित 02 लोगों की मृत्यू हो गयी तथा बस सवार 14 अन्य व्यक्ति घायल हो गये, जिनमें से कुछ स्कूली छात्र/छात्राएं भी हैं, जो अपने स्कूल बोक्सा इंटर कॉलेज की छुट्टी के बाद उक्त वाहन से अपने घर वापस जा रहे थे। घायलों में से एक महिला को हल्की चोटें आने पर डाक्टरों द्वारा प्रार्थमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी, शेष 13 घायलों का ग्राफिक एरा अस्पताल में उपचार चल रहा है।

विवरण घायल,,,

01: जगमोहन सिंह पुत्र सुरवीर सिंह, निवासी सरु खेत बड़कोट, उम्र 30 वर्ष
02: पिंटू कुमार पुत्र राम आसरे निवासी सेलकुई, उम्र 35 वर्ष
03: मानसी गुप्ता पुत्री पवन कुमार गुप्ता निवासी डांडा पुर, उम्र 15 वर्ष *(छात्रा)*
04: गुरमीत पुत्र धर्म पाल निवासी ढकरानी *(बस परिचालक)*, उम्र 21 वर्ष
05: कनीजा खातून पत्नी नसीबुद्दीन निवासी गांधीग्राम, लक्ष्मण चौक, देहरादून, उम्र 60 वर्ष
06: नसीबुद्दीन पुत्र जैनुद्दीन निवासी गांधीग्राम, लक्ष्मण चौक, देहरादून, उम्र 62 वर्ष
07: आवेश पुत्र हसन दीन निवासी ग्राम हसनपुर सहसपुर, उम्र 15 वर्ष *(छात्र)*
08: मारिया पुत्री मसूद आलम निवासी हसनपुर, उम्र 15 वर्ष *(छात्रा)*
09: हुमा पुत्री नवाब निवासी शेरपुर, सहसपुर, उम्र 16 वर्ष *(छात्रा)*
10: मुसीदा पुत्री वाज़िद निवासी हसनपुर, उम्र 15 वर्ष *(छात्रा)*
11: हर्ष पुत्र सागर निवासी बद्रीपुर 02 वर्ष
12: विनोद वर्मा पुत्र प्रताप सिंह कटा पत्थर विकास नगर देहरादून उम्र 35 वर्ष
13: शोएब पुत्र वाज़िद निवासी मलूकचद उम्र 18 वर्ष (छात्र)
14: शिल्पा पुत्री अरविन्द कुमार निवासी बद्रीपुर उम्र 24 वर्ष
*(हल्की चोट: प्रार्थमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी )*

विवरण मृतक,,,
01: मृतक कादिल पुत्र साजिद निवासी ग्राम हसनपुर, सहसपुर, उम्र 16 वर्ष *(छात्र)*
02: पवन पुत्र जयपाल निवासी शेखोवाला, सहसपुर, उम्र- 22 वर्ष।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here