उत्तराखंड :अशासकीय डिग्री कालेजों में प्राचार्य, प्राध्यापक समेत सभी पदों पर नियुक्ति को लेकर बड़ी खबर, पढ़ें

उत्तराखंड में अशासकीय डिग्री कालेजों में नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर बड़ी खबर है। उच्चशिक्षा निदेशालय के उपनिदेशक डा. एनएस बनकोटी ने आदेश जारी कर राज्य के अशासकीय डिग्री कालेजों में प्राचार्य, प्राध्यापक समेत सभी पदों की भर्ती पर रोक लगा दी है। शासन स्तर पर निर्णय लिया गया है कि अशासकीय डिग्री कालेजों में अब शासन स्तर से ही नियुक्ति प्रक्रिया संपन्न करायी जाएंगी। राज्य में संचालित 18 अशासकीय डिग्री कालेजों में 70 से अधिक प्राध्यापकों समेत प्राचार्यों व कर्मचारियों के तमाम पद खाली चल रहे हैं।अशासकीय डिग्री कालेज प्रबंधन पर हमेशा आरोप लगते रहते हैं कि कालेजों में यूजीसी के नियमों को दरकिनार कर मनमाने ढंग से प्राचार्यों व प्राध्यापकों की तैनाती की जाती है। इसे देखते हुए सरकार ने यह आदेश जारी किया है।उप निदेशक, एनएस बनकोटी ने बताया कि, अब अशासकीय कालेजों में यूजीसी के मानकों के तहत ही प्राचार्यों समेत विभिन्न पदों में भर्ती की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here