उत्तराखंड में आज 316 नए कोरोना के मामले, 4 मौत

उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना के 316 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 63197 पहुंच गया है। आज शाम 7 बजे जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश भर में अभी तक 57951 लोग ठीक हो चुके हैं, वर्तमान में 3705 एक्टिव केस हैं, जबकि राज्य में आज 04 मरीचों की मौत कोरोना से हुई है और अब तक प्रदेश में 1033 लोगों की कोरोनावायरस से मौत हो चुकी है। वहीं, 12438 मरीजों की सैंपल रिपोर्ट आना अभी बाकी है। जबकि आज 11119 सैंपल टेस्टिंग के लिए लैब भेजे गए हैं ।

आज देहरादून में 74, यूएस नगर में 59, पौड़ी में 43, नैनीताल में 29, हरिद्वार में 21, पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा में 19—19, टिहरी में 14, चमोली में 13,उत्तरकाशी में 12, रुद्रप्रयाग में 7 और बागेश्वर व चंपावत में 3 —3 मरीज कोरोना संक्रमित मिले।वहीं, आज दून मेडिकल कालेज में एक, कैलाश हास्पिटल में एक, हिमालयन हास्पिटल में एक और रुद्रप्रयाग के कोविड केयर सेंटर में एक मरीज ने दम तोड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here