देहरादून 16 मार्च। आज उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री अवास पहुंचकर मुख्यमंत्री श्री धामी को इस्तीफा सौंपा। उन्होंने अपना इस्तीफा देने से पहले प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी थी। प्रेसवार्ता के दौरान वे भावुक हो गए और रो पड़े। वहीं उन्होंने अपने राज्य आंदोलन में संघर्ष और योगदान को बताया।
उन्होंने कहा कि जो सदन में बयान दिया था उस पर उसी दिन सदन में स्पष्टीकरण भी दे दिया था। मेरे भाव बिल्कुल गलत नहीं थे। गाली वाला शब्द भी उनके वक्तव्य से पहले का है। जो न तो पहाड़ के लिए कहा गया और न ही मैदान के लिए। वह पार्टी के पुराने कार्यकर्ता हैं। उनका जन्म उत्तराखंड में हुआ है। कुछ लोगों की ओर से सोशल मीडिया पर ऐसा माहौल बनाया गया। उन्होंने कहा कि वह भी आंदोलनकारी रहे है लेकिन आज ये साबित करना पड़ रहा है कि हमने भी प्रदेश के लिए योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आज इस बात पर माहौल बनाया जा रहा है उससे बहुत आहत हैं। इसलिए उन्हें अपने मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ रहा है।
हम आपके यहां यह बताते चलें कि बीते दिनों हुए बजट सत्र के दौरान सदन में पहाड़ी लोगों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी देने के बाद से लगातार उनका विरोध हो रहा था। तमाम संगठन और विपक्षी दल उनसे इस्तीफे की मांग कर रहे थे।
कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपना इस्तीफा माननीय मुख्यमंत्री श्री धामी को देने के एलान से पहले शहीदों को किया नमन,,,,,
कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल इस्तीफे का एलान करने से पहले अपनी धर्मपत्नी के साथ मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा में बने उत्तराखंड शहीद स्मारक पहुंचे थे। उन्होंने अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए प्रदेश विकास की तरफ बढ़े और प्रदेश में सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे, इसका संकल्प लिया।
धामी सरकार की कैबिनेट में चार कुर्सियां लंबे समय से खाली चल रही हैं। इन चार खाली कुर्सियों को भरने के साथ ही कुछ बदलाव होने के कयास भी लगाए जा रहे थे। वहीं, आज मंत्री अग्रवाल के इस्तीफा देने के बाद अब एक और कुर्सी खाली हो गई है जिसको मिलाकर अब इनकी संख्या 5 हो गई है।
हम आपके यहां यह स्मरण करते हुए चलें कि प्रेमचंद अग्रवाल का राजनीतिक सफर
विद्यार्थी परिषद से लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा से जुड़े रहे अग्रवाल युवावस्था से ही सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे है। प्रेम चंद अग्रवाल ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से 2007 में पहला जीत कर आए थे। इस विधानसभा चुनाव के बाद से वह लगातार तीन बार ऋषिकेश से विधायक रहे हैं। वर्तमान में वह श्री धामी कैबिनेट में संसदीय कार्यमंत्री और वित्त मंत्री का पद पर थे।