14 मार्च। मुख्यमंत्री श्री धामी ने आज होलिका के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं प्रेषित की उन्होंने कहा कि सभी को होली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ।
अपने संदेश में श्री धामी ने कहा कि रंग,उल्लास और भाईचारे का यह पर्व हमें प्रेम, सम्मान और सद्भावना से जीवन जीने की प्रेरणा देता है।
उन्होंने कहा कि मेरी परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि यह पर्व आपके जीवन में सुख,शांति और समृद्धि लाए, साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार होली को पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का संकल्प लेते हुए मनाएँ। प्राकृतिक रंगों का उपयोग करें और जल संरक्षण का ध्यान रखें।