बागेश्वर : तीन किलो चरस के साथ 5 युवक गिरफ्तार

उत्तराखंड के बागेश्वर में पुलिस व एसओजी की टीम ने आरे बाईपास तिराहे के पास एक वाहन से पांच युवकों के पास से 3 किलो से ज्यादा चरस बरामद की है। पकड़ी गई चरस की कीमत तीन लाख तीस हजार से अधिक बताई जा रही है। खास बात यह है कि पकड़े गए पांच युवकों में से एक एमबीए और दो बारहवीं पास युवक शामिल हैं। पूछताछ में इन युवकों ने बताया कि इन्होंने यह चरस गांवों के अलग – अलग जगह से 60 हज़ार में खरीदी थी।

पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि आरे बाइपास तिराहे के पास कपकोट की ओर से चरस की लाए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। इसके बाद पुलिस और एसओजी की टीम को चेकिंग के लिए कहा गया। कपकोट की तरफ से आ रही कार को रुकवाया गया तो, उसमें सवार पांच युवक जवाब नहीं दे पाए। उन्होंने बताया कि उनकी तलाशी लेने पर बच्चू सिंह नाम युवक के कब्जे से 519.8 ग्राम, विलियम रोड्रिकली के हवाले से 570 ग्राम, रजत गंगवार के हवाले से 707.3 ग्राम बली मोहम्म के हवाले 543.8 ग्राम और प्रतीक अग्रवाल के पास से 1060.6 ग्राम चरस बरामद हुई।

पुलिस की टीम ने क्षेत्राधिकारी महेश चंद्र जोशी को मौके पर बुलाकर उनके सामने चरस को जब्त करते हुए पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से प्रतीक अग्रवाल एमबीए किए हुए है। जबकि दो युवक इंटर पास है। दो युवक अशिक्षित बताए जा रहे हैं। उन्होंने जल्दी अमीर बनने की लालच में नशे का कारोबार शुरू किया है। गिरफ्तार युवकों में से एक शाहजहांपुर और चार बरेली के हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here