उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के 222 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 62550 पहुंच गया है। आज शाम 7 बजे जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश भर में अभी तक 57101 लोग ठीक हो चुके हैं, वर्तमान में 3914 एक्टिव केस हैं जबकि राज्य में आज 04 मरीचों की मौत कोरोना से हुई है और अब तक प्रदेश में 1027 लोगों की कोरोनावायरस से मौत हो चुकी है। वहीं, 11592 मरीजों की सैंपल रिपोर्ट आना अभी बाकी है। जबकि आज 9413 सैंपल टेस्टिंग के लिए लैब भेजे गए हैं ।
आज पौड़ी में 48, देहरादून में 44, हरिद्वार में 37, नैनीताल में 32, टिहरी में 19, रुद्रप्रयाग में ,12 यूएसनगर में 8, उत्तराकाशी में 7, चंपावत में 6, चमोली में 5, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में 2—2 मरीजा कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं, आज एम्स में एक, दून मेडिकल कालेज में एक, बस हास्टिपटल श्रीनगर में एक और बेस हास्प्टिलल अल्मोड़ा में एक मरीज ने दम तोड़ा।