काशीपुर 24 फरवरी। राज्य में बसंतकालीन गन्ना बुवाई एवं अन्य बिन्दुओं पर आयुक्त, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में दिनांक 24 फरवरी, 2025 को जूम मीटिंग आहुत की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए आयुक्त, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, उत्तराखण्ड श्री चन्द्र सिंह धर्मशक्तू महोदय द्वारा आगामी बसन्तकालीन गन्ना बुवाई की तैयारी की समीक्षा की गई। आयुक्त महोदय ने निर्देशित किया कि सभी जनपदों एवं जोन को बसन्तकालीन गन्ना बुवाई के जो लक्ष्य आवंटित किये गये है. उस लक्ष्य की शत प्रतिशत पूर्ति अनिवार्य रूप से किया जाना सुनिश्चित किया जायें। बसन्तकलीन गन्ना बुवाई के आवंटित लक्ष्य की पूर्ति हेतु ज्येष्ठ गन्ना विकस निरीक्षकों तथा सहायक गन्ना आयुक्त द्वारा दैनिक रूप से बुवाई कार्य की प्रगति की समीक्षा की जायें। सहायक गन्ना आयुक्तों द्वारा अवगत कराया गया कि रेड रॉट से प्रभावित गन्ना प्रजाति को० 0238 का प्रतिस्थापन किया जा रहा है तथा आगामी बसन्तकालीन गन्ना बुवाई में इस प्रजाति की बुवाई को हतोत्साहित करते हुए नई उच्च शर्करायुक्त प्रजातियों की बुवाई कराई जायेगी। आयुक्त महोदय ने निर्देशित किया कि जिन क्षेत्रों में गन्ना बुवाई नहीं की जा रहीं है, वहां सधन रूप से गन्ना कृषक गोष्ठियों का आयोजन किया जायें। बैठक में अपर आयुक्त, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, श्री चन्द्र सिंह इमलाल, संयुक्त गन्ना एवं चीनी आयुक्त, श्रीमति हिमानी पाठक, अधिशासी निदेशक चीनी मिल किच्छा, श्री त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, कार्यकारी प्रबन्धक श्री हरवीर सिंह, प्रचार एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्री नीलेश कुमार, सहायक गन्ना आयुक्त श्री आशीष नेगी, व ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, उत्तराखण्ड सहित निजि क्षेत्रों की चीनी मिलों के अधिकारी उपस्थित रहें।
(