पदक विजेताओं को खेल मंत्री रेखा आर्या ने दी बधाई।

देहरादून 13 फरवरी: बृहस्पतिवार को उत्तराखंड के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को खेल मंत्री रेखा आर्या ने बधाई और शुभकामनाएं दी है। खेल मंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों के पराक्रम से देवभूमि अब खेल भूमि बन चुकी है।
गुरुवार को टिहरी में चल रही कैनोइंग एंड क्याकिंग इवेंट में उत्तराखंड के खिलाड़ी पी सोनिया ने गोल्ड मेडल जीता । इन राष्ट्रीय खेलों में यह सोनिया का दूसरा गोल्ड मेडल है, उन्होंने एक दिन पहले ही टीम इवेंट में भी गोल्ड मेडल जीता था। खेल मंत्री रेखा आर्या ने 2 दिन में दो गोल्ड जीतने पर सोनिया को विशेष रूप से शुभकामनाएं दी। खेल मंत्री ने कहा कि उनकी उपलब्धि से आम लोग भी इस खेल के बारे में जानने लगे हैं। इसके अलावा गुरुवार को इसी खेल में उत्तराखंड में टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीता है। शाम के समय देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही नेट बाल स्पर्धा में भी उत्तराखंड के हिस्से में सिल्वर मेडल आया। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने अपना काम शानदार तरीके से किया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के गांव गांव से आए यह एथलीट आने वाले वर्षों में दुनिया के फलक पर अपना परचम लहराएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here