देहरादून 12 फरवरी। माउंटेन चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन द्वारा एवरेस्ट बाल संगठन शास्त्रीनगर के बच्चों के साथ नशे पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । रैली में शास्त्रीनगर की पार्षद श्रीमती रेनू देवी भी शामिल हुई । रैली में लगभग 70 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
रैली का मकसद समुदाय के लोगों और बच्चों को नशा ना करने के लिए जागरूक करना था।
रैली के दौरान निम्न नारे बोले गये ।
1. बीड़ी गुटखा, पान शराब, इनकी आदत बड़ी खराब
2. बंद करो, बंद करो, नशा देना बंद करो।
3. कुछ पल का नशा, सारी उम्र की सजा।
4. जन जन ने ठाना है, नशे को मिटाना है ।
रैली के दौरान एम.सी.एफ. से संगीता रावत, तृप्ति शर्मा, दीपिका पंवार, अमित चौहान *एवरेस्ट बाल संगठन शास्त्रीनगर* राशि, रणवीर, अवनी, रागिनी, नेहा, विकास, ज्योति, रोहित, अंकित, अनामिका, चांद, शाहिद आदि बच्चे मौजूद रहे।