देहरादून 12 फरवरी। मुख्यमंत्री श्री धामी ने अयोध्या धाम स्थित श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य श्री सत्येंद्र कुमार दास के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अपने सोशल प्लेटफार्म से कहा कि अयोध्या धाम स्थित श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य श्री सत्येंद्र कुमार दास जी महाराज के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद और संपूर्ण संत समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त अनुयायियों व शुभचिंतकों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति !