अल्मोड़ा : उपनल के तहत कार्यरत लाइनमैन की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत

अल्मोड़ा जिले से एक दुःखद खबर सामने आ ही है। मिली खबर के मुताबिक जनपद के ताड़ीखेत ब्लाक अंतर्गत बिजली घर में उपनल के तहत कार्यरत लाइनमैन की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। करंट जबर्दस्त झटके से वह करीब 20 फिट ऊंचे विद्युत पोल से गिर पड़ा। उसे गंभीर अवस्था में राजकीय चिकित्सालय रानीखेत ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दरअसल ताड़ीखेत में अगल—बगल दो फीडर स्थित हैं। एक से ताड़ीखेत लोकल और दूसरे से चमड़खान क्षेत्र के लिए 11 केवी की हाईटेंशन विद्युत लाइनें जाती हैं। ताड़ीखेत फीडर की लाइन में कुछ खराबी की शिकायत दूर करने के लिए शटडाउन लिया गया। घटना के मुताबिक ताड़ीखेत बिजली घर में उपनल के तहत तैनात लाइनमैन जयपाल सिंह (36 वर्ष) पुत्र गिरधर सिंह गलती से ताड़ीखेत की विद्युत लाइन के पोल के बजाय चमड़खान ​विद्युत लाइन के पोल पर मरम्मत के लिए चढ़ा। चालू लाइन होने से उसे करंट का जबर्दस्त झटका लगा और वह पोल से नीचे गिरकर लहूलुहान हो गया। आसपास के लोगों की सूचना के बाद चौकी प्रभारी प्रदीप भट्ट सहित बिजली घर के अधिकारी व कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। लाइनमैन को उपचार के लिए तत्काल राजकीय चिकित्सालय रानीखेत पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विद्युत वितरण खंड के एसडीओ सौरभ जोशी व अवर अभियंता महिपाल सिंह समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी अस्पताल पहुंचे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के खुटिडावल्ला धूमाकोट निवासी जयपाल पुत्र गिरधर सिंह का परिवार वर्तमान में नैनीताल जिले के पीरुमदारा रामनगर में रहता है। बताया गया है कि जयपाल उपनल के माध्यम से ऊर्जा विभाग में लाइनमैन के पद पर कार्यरत था। वर्तमान में उसकी तैनाती अल्मोड़ा जिले के ताड़ीखेत कस्बे के विद्युत उपकेंद्र में थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here