जनपद हरिद्वार के रुड़की स्थित नारसन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य महावीर सिंह पर गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप सिद्ध होने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार ने प्रधानाचार्य के निलंबन को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक,बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत साइकिल वितरण में अनियमितताएं, विद्यालय में छात्रों से पीटीए शुल्क के नाम पर अवैध वसूली, वित्तीय अभिलेख पूर्ण ना रखना, पीटीए शिक्षकों के अनुपस्थित रहने पर भी मानदेय का भुगतान करना, कंप्यूटर प्रयोगशाला में मूल स्टॉक रजिस्टर में अंकन ना किया जाने के कई गंभीर मामलों के साथ ही मुख्य शिक्षा अधिकारी से हस्ताक्षर प्रमाणित कराए बिना बैंक खातों से धनराशि निकालना के आरोप भी लगे हैं। वहीं, भ्रष्टाचार के इस प्रकरण में स्कूल प्रबंधक भी संदेह के दायरे में है। इतना बड़ा भ्रष्टाचार प्रबंधक पर सिद्ध होने के बाद फिर से उप शिक्षा अधिकारी बृजपाल सिंह राठौड़ द्वारा चार्ज दे दिया गया। आरोप है कि, बृजपाल सिंह उप शिक्षा अधिकारी द्वारा महावीर सिंह से मिलीभगत है। हालांकि महावीर सिंह पर कोई ऐसा प्रस्ताव नहीं है, जो वह प्रधानाचार्य के पद पर नियुक्त हो सके। नियुक्ति पत्र को पहले ही मुख्य शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज ने निरस्त कर दिया। इसी बात को लेकर स्कूल प्रबंधक समिति और दोनों प्रिंसिपल के बीच खींचतान चल रही है। प्रधानाचार्य कक्ष में अभी तक ताला लगा हुआ है।