देहरादून 26 जनवरी। 76 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर देहरादून के समस्त थानों/ चौकियों/कार्यालयों में किया गया ध्वजारोहण
*उत्कृष्ट कार्य के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक प्राप्त करने वाले 18 पुलिस कर्मियों को प्रदान किये पदक, भविष्य के लिए दी शुभकामनाये।
76 वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस लाइन देहरादून में ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा उपस्थित सभी अधिनस्थों को पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित करते हुए संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई गई। ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्यो के लिए राष्ट्रपति पदक, राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक, उत्कृष्ट सेवा डिस्क तथा सराहनीय सेवा डिस्क प्राप्त करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नामो को पढ़कर उपस्थित अधिकारियों/ कर्मचारियों को अवगत कराया गया।
कार्यक्रम के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक प्राप्त करने वाले 18 पुलिस कर्मियों को पदक प्रदान किये गये तथा सभी पुलिस कर्मियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनसे भविष्य में भी इसी प्रकार पूर्ण लगन व मेहनत से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की अपेक्षा की।
जनपद देहरादून के सभी थाना/चौंकियो/कार्यालयों में भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडारोहण कर उपस्थित अधिकारी/ कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई।
समस्त दून पुलिस परिवार की ओर से सभी प्रदेश एवं देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।।